मैं अपनी बायोपिक खुद लिखूंगीःकंगना

July 09, 2015 | 02:50 PM | 1 Views
Kangna_Ranaut_niharonline

करियर के शुरूआत में आदित्य पंचोली के साथ रिश्तों की खबरों और अपने ग्रे शेड वाले रोल्स के कारण कंगना रनोट की हैसियत एक सी-ग्रेड एक्ट्रेस की थी।लेकिन 2011 में आई तनु वेड्स मनु और 2014 में रिलीज हुई क्वीन ने उनके लिए सब बदल दिया।अब वे शीर्षतीन अभिनेत्रियों में हैं। इतनी सफलता का तो सपना भी उन्होंने नहीं देखा होगा।दो नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी ये हिमाचल की एक्ट्रेस चाहती हैं कि उनके जीवन पर फिल्म बने।उन्होंने कहा कि मेरे बारे में लोग बहुत कुछ तब ही जान पाएंगे जब मुझ पर फिल्म बनेगी।हालांकि वे इस फिल्म को अभी नहीं बनते देखना चाहतीं।उनके मुताबिक, अभी मेरी उम्र ही क्या है। मुझे बहुत कुछ हासिल करना है।संजय दत्त पर फिल्म बन रही है लेकिन उनकी उम्र 50 के करीब है उन्होंने लंबे समय तक काम किया है।मैं तो महज 28 की हूं।मुझ पर फिल्म बनने में 10-15 साल और लगेंगे।कंगना ने कहा कि वक्त आने पर मैं अपनी कहानी खुद ड्राफ्ट भी कर दूंगी।उनका किरदार कौन निभाएगा? इस पर बोलीं, जो भविष्य के बच्चे होंगे वही निभाएंगे मेरा किरदार।जो एक्ट्रेस होंगी उनमें से देखा जाएगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय