फैंस ने दिया संदेश तो नाराज हुए शाहरूख

July 09, 2015 | 01:08 PM | 1 Views
shahrukh_khan_Mannat_niharonline

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के फैंस की कमी नहीं है। अक्सर शाहरूख के फैंस अपने-अपने तरीके से अपना संदेश देते रहते हैं।लेकिन इस बार किंग खान के खून-पसीने की कमाई से बांद्रा में बनाए गए बंगले मन्नत पर अज्ञात प्रशंसक के पेंट से संदेश लिख दिया जिससे उन्हें बहुत निराशा हुई है।शाहरुख को इस हरकत से बहुत मायूसी हुई।उन्होंने अपनी निराशा ट्विटर पर बयां की और लिखा कि कोई भी दिन ऐसा नहीं होता जब आपने घर खाली छोड़ा हो और किसी ने इसे गंदा न किया हो।गुमनाम प्रशंसक द्वारा लिखे गए संदेश बुधवार को सोशल मीडिया पर छाए रहे।शाहरुख के चार-मंजिला बंगले पर किसी ने पेंट से लव यू एसआरके और सी यू फिफ्टीन्थ जैसे संदेश लिखे। इन्हें लिखने वाले ने नीचे अपना नाम गौरव लिखा है।शाहरुख इस वक्त राहुल ढोलकिया की रईस और रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म दिलवाले में व्यस्त हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय