बिपाशा-करण का हॉट फोटोशूट हुआ वायरल

July 13, 2015 | 11:22 AM | 1 Views
Bipasha_basu_karan_singh_grover_hot_photo_shoot_niharonline

फिल्म अलोन से एक दूसरे के करीब आने वाले बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की नजदीकियां आजकल कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ती जा रही हैं।लोगों की नजरों में एक-दूसरे को अच्छे दोस्त कहने वाले दोनों एक्टर्स ने अब अपनी कुछ फोटो सोशल मीडिया में जारी की हैं।बिपाशा बसु और करण का एक बेहद हॉट फोटोशूट सामने आया है।यह फोटोशूट उन्होंने अपने डिजाइनर दोस्त रॉकी एस की नई लाइन के लिए शूट किया है।बिपाशा और हरमन बावेजा का करण सिंह की नजदीकियों के कारण ब्रेकअप हो गया था।उधर दूसरी तरफ करण का बिपाशा से बढ़ती नजदीकियों के कारण पत्नी जेनिफर विंगेट से भी तलाक के लिए अर्जी दी हुई हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय