फिल्म अलोन से एक दूसरे के करीब आने वाले बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की नजदीकियां आजकल कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ती जा रही हैं।लोगों की नजरों में एक-दूसरे को अच्छे दोस्त कहने वाले दोनों एक्टर्स ने अब अपनी कुछ फोटो सोशल मीडिया में जारी की हैं।बिपाशा बसु और करण का एक बेहद हॉट फोटोशूट सामने आया है।यह फोटोशूट उन्होंने अपने डिजाइनर दोस्त रॉकी एस की नई लाइन के लिए शूट किया है।बिपाशा और हरमन बावेजा का करण सिंह की नजदीकियों के कारण ब्रेकअप हो गया था।उधर दूसरी तरफ करण का बिपाशा से बढ़ती नजदीकियों के कारण पत्नी जेनिफर विंगेट से भी तलाक के लिए अर्जी दी हुई हैं।