उत्तर प्रदेश के बरेली के आरटीआई कार्यकर्ता की याचिका को राष्ट्रपति भवन ने स्वीकार करते हुए गृह मंत्रालय को सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। यह कार्रवाई किसी और पर नहीं बल्कि बॉलीवुड की सिलिब्रिटीस् अभिषेक बच्चन और उनकी धर्मपत्नि ऐश्वर्या राय बच्चन है। पाँच वर्षों पुरानी बात तिरंगे के अपमान काे को लेकर वाद प्रतिवाद की सिलसिले को भुगतना पड़ने जा रहा है।वर्ष 2011 में विश्व कप क्रिकेट मैच के दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या ने राष्ट्रीय झंडे को अपमानित किया। इस विषय पर गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार को राष्ट्रीय गौरव अपमान तथा भारतीय झंडा संहिता के तहत कानूनी कार्रवाई के लिये भेजा।
महाराष्ट्र शासन से जानकारी मांगी तो मुंबई पुलिस के मुताबिक ऐसी किसी कार्रवाई की जानकारी नहीं है। सहायक पुलिस आयुक्त जनसंपर्क विभाग ने भी यही जवाब दिया।आरटीआई का जवाब देने में देरी के कारण राष्ट्रपति को याचिका भेजी गई िजस पर 8 महीने बाद विचाराधिकार के लिये ग्रीन सिग्नल दी है।आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा कि राष्ट्रीय मान से जुड़ी किसी भी चीज का अपमान करना गलत है, ऐसा करने पर सजा होनी चाहिए, वो कोई सेलेब्रिटी क्यों न हों।अब गृह मंत्रालय ने इस पर कार्रवाई करके सूचित करने के लिये खालिद को पत्र भेजा है।