अक्षय की फिल्म ‘बेबी’ पाकिस्ता में बैन

January 23, 2015 | 04:17 PM | 20 Views

अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘बेबी’ पर पाकिस्तान में बैन लगा दिया गया है। सेंसर बोर्ड ऑफ इस्लामाबाद और कराची ने फिल्म में मुस्लिम विरोधी कंटेंट होने का हवाला देते हुए उसे बैन करने का फैसला सुनाया। द डॉन अखबार की रिपोर्ट में लिखा गया है, ‘इस्लामाबाद और कराची के सेंसर बोर्डों ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है क्योंकि यह मुस्लिमों की नकारात्मक छवि पेश करती है और फिल्म के नकारात्मक किरदारों के नाम भी मुस्लिम ही हैं। इसलिए इस फिल्म को पाक में नहीं दिखाया जा सकता। गौरतलब है कि फिल्म बेबी आतंकवाद के मसले पर बनी है। फिल्म की सभी सीडी और डीवीडी को भी इस्लामाबाद में प्रतिबंधित कर दिया गया है। फिल्म के वितरक एर्वेड्डी पिक्चर्स के एक प्रतिनिधि ने अखबार को बताया कि फिल्म को पाकिस्तान में प्रतिबंधित कर दिया गया है। फिल्म को 23 जनवरी को पाकिस्तान में प्रदर्शित होना था। कराची के सिनेमाघरों ने अपनी वेबसाइटों से इसे हटा लिया है, जिसके कारण इसकी स्क्रीनिंग को लेकर कयास लगने शुरू हो गए। फिल्म में पाकिस्तानी टीवी कलाकार मिकाल जुल्फ़ीकार और रशीद नाज़ ने अभिनय किया है। दरअसल फिल्म के लीड कैरेक्टरों को पाकिस्तान से निर्यात किए जा रहे आतंकवाद का मुकाबले करते दिखाया गया है और फिल्म पर पाक में बैन की असल वजह भी यही मानी जा रही है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय