टीवी पर शोले की कार्टून सीरीज़

January 23, 2015 | 10:27 AM | 110 Views

डॉनल्ड डक, मिकी माउज़ और टॉम एंड जेरी बच्चों के दिल पर राज करते थे, फिर कार्टून टीवी से गायब ही हो गए लेकिन छोटा भीम, निंजा हथौड़ी और डोरेमॉन ने वापस बच्चों पर कब्ज़ा किया। अब बच्चों को मिलेगी खालिस देसी चीज़, यानि कि सुपरहिट फिल्म शोले जी हां सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म शोले के वीरू, जय और गब्बर अब एनीमेटेड टीवी फिल्मों की एक श्रंखला के माध्यम बच्चों को गुदगुदायेंगे। पोगो, ग्राफिक इंडिया और शोले मीडिया एंड इंटरटेनमेंट ने घोषणा की कि वे छोटे पर्दे पर इस पसंदीदा क्लासिक का एनीमेटेड संस्करण शोले एडवेंचर्स लायेंगे। इस क्षेत्र में शोले की आगे बढ़ने की योजना प्रचुर है। ग्राफिक इंडिया और टर्नर के साथ साझेदारी से एनीमेशन के लिए नये एवं रोचक अंदाज में शोले के मूल एवं चरित्रों की फिर से कल्पना की जाएगी। इस पसंदीदा फिल्म के पात्रों जय (अमिताभ बच्चन), वीरू (धमेंद्र) तथा गब्बर (अमजद खान) के नये एनीमेटेड रूप को ग्राफिक इंडिया के एसवीपी क्रिएटिव, जीवन जे कांग ने तैयार किया है और पटकथा जाने माने लेखक आलोक शर्मा ने लिखी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय