बॉलीवुड सितारों ने आज ईद..उल..जुहा (बकरीद) के मौके पर महानायक अमिताभ बच्चन, सुपरस्टार शाहरूख खान, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित नेने समेत तमाम बॉलीवुड सितारों ने अपने प्रशंसकों को मुबारकबाद दी है।
72 वर्षीय अमिताभ ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया कि सबको ईद मुबारक..शान्ति, कल्याण, खुशी और ढेर सारा प्यार।
शाहरूख खान ने ट्वीट किया, ‘सब को ईद उल जुहा मुबारक हो। अल्लाह सब पर करम करे।सबको आशीर्वाद, बेहतर स्वास्थ्य और खुशियां नवाजे।