बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के प्यार के चर्चे चारों ओर छाए हुए हैं। अक्सर अपने प्यार और केमिस्ट्री की वजह से ये लव कपल सुर्खियों में रहता है। इनकी केमिस्ट्री रील और रियल लाइफ दोनों जगह जबरदस्त है। दोनों की साथ में ली गईं तस्वीरों में हमेशा प्यार झलकता है।
हाल ही में इन दोनों ने वोग मैग्जीन के लिए फोटोशूट किया है। इस फोटोशूट में दोनों काफी हॉट नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में नजर आ रही केमिस्ट्री को देखकर कह सकते हैं दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं।कुछ दिन पहले हीं दोनों को एयरपोर्ट पर एक-दूसरे को किस करते हुए देखा गया था।
रणवीर और दीपिका जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी‘ में साथ दिखेंगे। यह फिल्म इसी साल 18 दिसंबर को रिलीज होगी।इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी अहम रोल में हैं।