एड में पापा के साथ दीपिका पादुकोण

October 08, 2015 | 05:38 PM | 5 Views
deepika_padukone_in_a_commercial_with_her_father_niharonline

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण रियल लाइफ में एक केयरिंग बेटी भी हैं जो अपने पापा और मशहूर बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण के काफी क्लोज भी हैं। हाल ही में लॉन्च हुए एक कर्मशियल एड में भी इन दोनों बाप-बेटी की केमिस्ट्री देखने को मिली।ये एड एक मशहूर पेंट का है, जिसे दीपिका काफी सालों से एंडोर्स कर रही हैं।

‘पीकू’ की सक्सेस के बाद उनकी आइडियल बेटी की इमेज को भुनाने के लिए इस नए एड में उनके पिता को भी शामिल किया गया है।हालांकि दोनों बहुत कम वक्त के लिए ही स्क्रीन पर दिखते हैं, लेकिन फिर भी दोनों की केमिस्ट्री कमाल की है, जो दिल को छू लेती है।

बता दें कि कुछ वक्त पहले दीपिका अपनी मां उज्ज्वला पादुकोण के साथ भी एक ज्वेलरी एड में नजर आई थीं, जिसे काफी तारीफें मिली थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय