ये है बिग बॉस सीजन-9 के प्रतिभागियों की लिस्ट

October 08, 2015 | 04:49 PM | 2 Views
bigg_boss_9_contestants_names_revealed_niharonline

बिग बॉस के नए सीजन में आने वाले प्रतिभागियों की लिस्ट कनफर्म हो गई है। शो 11 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर शुरू होने जा रहा है। हम आपको बताते हैं बिग बॉस के ऐसे प्रतिभागियों के बारे में जिनके बारे में खबरे हैं कि वे बिग बॉस के कनफर्म कंटेस्टेंट हैं।

सीरियल ‘वीरा‘ से फेमस हुई दिगंगना को भी ‘बिग बॉस‘-9 में देखा जा सकता हैं। खबर है कि दिगंगना इस कॉन्ट्रोवर्शल शो में शामिल होने के लिए साइन कर चुकी हैं।वहीं ख़बर ये भी है कि ‘सपने सुहाने लड़कपन के‘ फेम अंकित गेरा और रूपल त्यागी भी ‘बिग बॉस‘ में शामिल हो सकते हैं। प्रतिभागियों की लिस्ट में मशहूर एक्टर अमन वर्मा का नाम भी सुनने में आ रहा है।

फिल्म ‘भाग जॉनी’ से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली ईरानी बाला मंदाना करीमी भी इस शो में हिस्सा लेंगी। वहीं कई सीरियल्स व फिल्मों में दिख चुके विकास भल्ला भी बिग बॉस में प्रतिभागी होंगे। भल्ल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं‘ करिश्मा और तुम बिन जाऊं कहां जैसे सीरियल्स में काम कर चुके हैं। इस बार भी बिग बॉस सीजन-9 को सलमान खान हीं होस्ट करेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय