क्यों शाहिद की बहन सना ने बढ़ाया 15 किलो वजन?

October 08, 2015 | 02:59 PM | 2 Views
actor_shahid_kapoor_sister_sana_boosted_15_kg_weight_niharonline

बॉलीवुड की अधिक्तर अभिनेत्रियां अपना वजन कम करना चाहती हैं लेकिन शाहिद की बहन सना ने अपनी फिल्म शानदार के लिए 15 किलोवजन बढ़ाया। हालांकि अब वो अपना वजन कम करने में जुट गई हैं। सना कपूर विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शानदार’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं है।

सना ने इस फिल्म के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया था, ताकि वह अपनी भूमिका में परफेक्ट दिख सकें। अब जबकि फिल्म रिलीज होने वाली है तो सना अपने पुराने शेप में आने की तैयारी कर रही हैं।इस फिल्म में सना एक्ट्रेस आलिया की बहन का रोल प्ले किया है।

सना ने कहा कि ये मेरे लिए एक मेंटल चैलेंज था कि मैं अपने रोल के लिए 15 किलो वजन बढ़ा सकूं। वेट गेन करना और फिर वापस वेट लूज करना बहुत ही मुश्किल काम है। आपको बता दें कि फिल्म ‘शानदार’ में शाहिद और सना के पिता पकंज कपूर और आलिया भट्ट भी अहम भूमिका में दिखेंगी। ये फिल्म पर्दे पर 22 अक्टूबर को रिलीज होगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय