डायरेक्टर रोहित शेट्टी एक लम्बे समय के बाद सुपरहिट जोड़ी काजोल और शाहरुख को पर्दे पर पेश करने जा रहे हैं।फिल्म दिलवाले इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।इस फिल्म की शूटिंग जोर शोर से चल रही है।हाल ही में फिल्म के सेट से जुड़ी कुछ फोटो पेश की गई थीं।शाहरुख खान ने इसकी सूचना ट्विटर के माध्यम से दी।शाहरुख ने कहा इस साल दिसंबर में दिलवाले के लिए तैयार रहिए, रोहित शेट्टी स्टाइल में दिलवाले 18 दिसंबर को रिलीज होगी।फिल्म में शाहरुख खान के साथ 5 साल बाद काजोल दिखेंगी और साथ ही वरुण धवन, कृति सेनन, वरुण शर्मा अहम रोल में हैं।रोहित शेट्टी ने शाहरुख के साथ इसके पहले चेन्नई एक्सप्रेस की थी।जिसमें शाहरुख की हिरोइन दीपिका थी।दिलवाले की शूटिंग गोवा के बाद इन दिनों बुल्गारिया में हो रही है।बुल्गारिया पहुंचने के बाद रोहित, शाहरुख और सलमान की फोटो सामने आई थी।आपको बता दें कि शाहरुख और काजोल की जोड़ी ने कई सफल फिल्में की हैं जिसमें बाजीगर, डीडीएलजे,माई नेम इज खान फिल्में शामिल हैं।एक बार फिर से ये जोड़ी बड़े पर्दे पर धूम मचाने आ रही है।