सनी देओल और साक्षी तंवर अभिनीत फिल्म मोहल्ला अस्सी का ट्रेलर लीक हो गया है।ये फिल्म काशीनाथ सिंह के हिंदी उपन्यास काशी का अस्सी पर आधारित है।सोशल मीडिया पर लीक हुआ यह ट्रेलर देखने में काफी कंट्रोवर्शियल लगता है।इसकी कहानी वाराणसी में टूरिज्म के व्यवसायीकरण से संबंधित है।इसमें सनी देओल एक पुजारी बने हैं।वह वाराणसी के प्राकृतिक और नैतिक प्रदूषण से नाराज हैं।अपने पूरे फिल्मी करियर में एक भी गाली न देने वाले सनी ट्रेलर में आपको गाली देते दिखेंगे।इस ट्रेलर में फिल्म की स्टारकास्ट अश्लील बातें करते नजर आ रही है।लेकिन बवाल का सबसे मुख्य विषय है एक दृश्य है, जिसमें भगवान शिव सपने में एक भक्त को गाली देकर डांटते दिख रहे हैं।बता दें, इस फिल्म के निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं, जो सेंसर बोर्ड के मौजूदा सदस्य हैं।लेकिन ट्रेलर को देखने के बाद लगता है कि सेंसर बोर्ड फिल्म के काफी सीन पर अपना कैंची चला सकता है।आपको बता दें कि काफी दिनों बाद सनी देओल इस फिल्म के साथ पर्दे पर नजर आएंगे।वहीं ट्रेलर को देखकर लगता है कि साक्षी का रोल भी काफी दमदार है।