दोबारा मां बनने के बाद छरहरी काया में नजर आईं शकीरा

June 16, 2015 | 03:42 PM | 1 Views
shakira_shows_off_her_dance_workout_on_instagram_niharonline

अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के चार महीने बाद पॉप स्टार शकीरा एक बार फिर से छरहरी काया में नजर आयी हैं।दूसरे बच्चे के बाद भी शकीरा पहले की तरह हीं दिखाई दे रहीं हैं।38 साल की हॉलीवुड पॉप सिंगर ने हाल ही अपनी तस्वीरें फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिनमें वह अपने प्रशिक्षक अन्ना कैसर के साथ नजर आ रही हैं।बताते चलें कि अन्ना एकेटी इन मोशन के संस्थापक और सीईओ हैं।अपनी फोटो की कैप्शन में शकीरा ने लिखा है, अन्ना कैसर के साथ आज डांस और काम कर रही हूं। मार्च में बार्सिलोना में काम करने के दौरान गायिका ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी छरहरी काया वाली तस्वीरें डाली हैं, जो तस्वीरें उनके वर्कआउट की हैं।उनकी इन तस्वीरें देखकर लगता है कि जल्द ही वे अपने चाहने वाले के लिए कुछ नया लेकर आने वाली हैं, लिहाजा ये उनके चाहने वालों के लिए भी अच्छी खबर है।अक्सर बच्चा होने केबाद महिलाओं का शरीर थोड़ा भारी हो जाता है लेकिन शकीरा में दूसरे बच्चे के बाद भी कोई बदलाव नहीं आया। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय