आमिर खान इन दिनों काफी मुश्किल में हैं।उन्हें झुकने में परेशानी हो रही है और छोटे-छोटे काम के लिए उन्हें किसी और की मदद लेनी पड़ी रही है।हालांकि यह परेशानी उन्होंने खुद मोल ली है।दरअसल आमिर खान अपने किरदार के खातिर किसी भी हद से गुजर जाते हैं।इन दिनों उन्होंने अपनी अगली फिल्म दंगल के लिए अपना वजन बढ़ा लिया है और इसकी वजह से वो इतने मोटे हो गए हैं कि उन्हें झुकने में परेशानी होने लगी है।आमिर खान का वजन कुछ महीने पहले तक 68 किलो हुआ करता था।फिल्म दंगल में पहलवान महावीर फोगट का रोल करने के लिए उन्होंने शरीर की चर्बी बढ़ानी शुरू की और अब हालत ये है कि वो 98 किलो के हो गए हैं।चर्चा है कि उनकी हाईट पांच फिट पांच इंच है, इसलिए वे ओवरवेट श्रेणी में पहुंच गए हैं।अब आमिर खान को झुकने में भी दिक्कत हो रही है और अपने मोजे चढ़ाने या जूते का फीता बांधने के लिए भी उन्हें किसी की मदद लेना पड़ती है।आपको बता दें कि नितेश तिवारी की अगली फिल्म दंगल की कहानी कुश्ती के बारे में है।अगले साल आमिर खान की योजना इस फिल्म के लिए अपना वजन कम करने की भी है, उन्हें 28 साल का जवान जो दिखना है।एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, आमिर खान का कहना है कि फिलहाल मैं कुश्ती सीख रहा हूं और हरयाणवी भी! वजन तो बढ़ ही रहा है।उनके मुताबिक वो काफी वजन बढ़ा चुके हैं।उन्होंने कहा, मैं अभी 90 किलो से ऊपर हूं और मेरी जैसी हाईट वाले के लिए यह कुछ ज्यादा ही है।