रोहित शेट्टी ने शाहरुख को गिफ्ट में दी साईकिल

June 16, 2015 | 01:10 PM | 1 Views
rohit_shetty_gifts_bicycle_to_shahrukh_khan_niharonline

बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक रोहित शेट्टी ने अभिनेता शाहरुख खान को एक साईकिल गिफ्ट की है।शाहरुख और रोहित इनदिनों आगामी फिल्‍म दिलवाले की शूटिंग को लेकर बुल्‍गारिया में हैं।फिल्‍म में काजोल, वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं।हाल ही शाहरुख के घुटने को ऑपरेशन हुआ था।शाहरुख का कहना है कि इस साईकिल से उन्‍हें घुटने के ऑपरेशन से उबरने में मदद मिलेगी।शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, काम का अच्‍छी दिन रहा, रोहित ने मुझे साईकिल गिफ्ट की है ताकि मेरा घुटना ठीक हो सके।Good day at work. Hotel Lobby heard Piano man & at shoot Rohit presented me a cycle to get my knee in shape. Yay!!! pic.twitter.com/QeGtEPjGKd— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 15, 2015. आपको बता दें कि शाहरुख और रोहित दूसरी बार एकसाथ काम कर रहे हैं।इससे पहले दोनों रोमांटिक-कॉमेडी फिल्‍म चेन्‍नई एक्‍सप्रेस में काम कर चुके हैं।फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की थी।इस फिल्‍म में लंबे समय बाद कजोल और शाहरुख एकसाथ नजर आनेवाले हैं।इससे पहले दोनों आखिरी बार फिल्‍म माई नेम इज खान में दिखाई दिये थे।दर्शक भी इस फिल्‍म का खासा इंतजार कर रहे हैं।फिल्‍म के क्रिसमस में रिलीज होने की खबरें हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय