जुरासिक वर्ल्ड ने दुनियाभर में 20 करोड़ डॉलर से अधिक की कमाई की है।यह ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म जुरासिक पार्क का सीक्वल है जो 1993 में बनाया गया था।इस फिल्म में इरफान के अलावा हॉलीवुड एक्टर क्रिस प्रैट और ब्राइस डलास हावार्ड भी हैं। जुरासिक पार्क के डायनासॉर्स ने विश्वभर के सिनेमाघरों में एक बार फिर जबरदस्त कमाई दर्ज कराई है।इस सीरीज की ताजा कड़ी जुरासिक वर्ल्ड को विश्व बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाते देखा जा सकता है।इस फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर इतनी कमाई कर ली कि यह विश्व में सबसे अच्छी ओपनिंग पाने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गई।एक्शन ने भरपूर इस फिल्म ने 511.8 मिलियन डॉलर की कमाई अपने ओपनिंग वीकेंड पर की है।इस कमाई में 100 मिलियन डॉलर तो फिल्म ने केवल चीन से कमा लिए हैं।66 देशों की टॉप फिल्मों की लिस्ट में यह सबसे ऊपर बनी हुई है।नॉर्थ अमेरिका में इसकी कमाई लगभग 202 मिलियन डॉलर रही।इस इलाके में इससे जरा-सी ज्यादा कमाई केवल 2012 में रिलीज हुई द एवेंजर्स(207 मिलियन डॉलर) ने की थी।इस फिल्म को स्टीवन स्पीलबर्ग ने को-प्रोड्यूस किया है।स्टीवन ने ही पहली चार जुरासिक फिल्मों में से दो को निर्देशित किया था।इस कड़ी की पहली फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी और तब भी बॉक्स ऑफिस पर ऐसा ही माहौल बन गया था।वहीं इंटरनेशनल स्तर पर अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवा चुके बॉलीवुड एक्टर इरफान खान अपनी हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड की सफलता से काफह खुश हैं। इरफान इस फिल्म में डायनासोर पार्क के मालिक साइमन मसरानी की भूमिका निभा रहे हैं। इरफान ने एक इंटरव्यू में कहा, हम सभी के लिए जुरासिक वर्ल्ड की सफलता एक नेमत के रूप में आई है।मैं फिल्म को भारत और विदेशों में मिली प्रतिक्रिया से बेहद खुश हूं।मैं इसका हिस्सा बनकर और इसे इतनी बड़ी सफल फिल्म बनाने वाले हर व्यक्ति का शुक्रिया अदा करता हूं।