रन ऑन नाइट सामान्य फिल्म के रुप में रन ऑल नाइट

March 28, 2015 | 05:23 PM | 79 Views
run_all_night_film_niharonline.jpg

एक्शन मूवी का यह एक स्टैंडर्ड इश्यू है जो आप फिल्म में एक्सपेक्ट करते हैं। कई मौकों पर यह फिल्म दर्शकों के लिए बोरिंग भी हो जाती है। यहां फिल्म में चेसिंग है और फाइट सीन है। मगर यह दोनों ही सीन फिल्मों में बहुत ही दोयम दर्जे के फिल्माए गए हैं। यदि फिल्ममेकर्स ने इस सब्जेक्ट को थोड़ी गंभीरता के साथ बनाया होता। नीसन की नई फिल्म है 'रन ऑन नाइट ' बिना किसी सुधार के एक सामान्य फिल्म के रुप में आपके सामने आती है। कुछ सीन उन्हीं की एक्शन फिल्मों से लिए गए हैं या कहा जाए कि उन्हें रिसायकल करने के बाद पुन: आपके सामने पेश कर दिया गया है। फिल्म का डायरेक्शन किया है ज्यूम कलेक्ट सेरा ने। इन्होंने पहले एक वियर्ड मगर इंटरेस्टिंग हॉरर फिल्म बनाई थी जिसका नाम था 'आर्फन '। इसके अलावा नीसन की फिल्में 'अननोन ' और 'नॉन स्टॉप '। 'रन ऑल नाइट' भी बिलकुल उनकी अन्य फिल्मों की थीम जैसी ही है। प्लॉटिंग, स्टाइल, यहां तक की फिल्म का टाइटल भी मिलता जुलता है। नीसन फिल्म में जिम्मी कोनलोन का किरदार निभा रहे हैं। वो एक हिटमैन है जो माफिया (एड हैरिस) के लिए काम करता है। हिटमैन का हिस्सा छोड़ दिया जाए तो नीसन बिलकुल फिल्म 'टेकन' के ब्रायन मिल्स जैसे नजर आते हैं। इस किरदार ने अपने अतीत में कई बुरे काम किए हैं मगर अब वो यह सबकुछ छोड़ चुका है। बावजूद इसके उसे एक और काम करने के लिए मजबूर किया जाता है। कारण कि गैंगस्टर्स ने उसके बच्चे को किडनैप कर लिया है।बच्चे का किरदार निभाया है जॉल किनमैन ने।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय