भारतीय मूल की कनेडियाई एक्ट्रेस सनी लियोन ने पुरुषों को महिलाओं की इज्जत करने का पाठ पढाया है. यह बेबी डॉल 'एक पहेली लीला' में मुख्य किरदार निभा रही है।सनी ने बताया कि जो पुरुष महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करके अपने आप को कूल समझते हैं वो वास्तव में कूल नहीं बल्कि राक्षस हैं।विदेश से आईं सनी ने आगे कहा कि 'मैं भारत से नहीं हूं और मैं कभी भी ऐसी संस्कृति में नहीं रही हूं, जिसमें आजाद ख्याल का होना असामान्य बात होती है मैं बस सभी पुरूषों से यह कहना चाहती हूं कि आप अगर एक मर्द हैं, जो एक महिला की आजादी पर पहरे लगा रहे हैं, तो यह ठीक नहीं है फिर चाहे आप एक कस्बे से हों या एक बड़े शहर से। सूत्रों के अनुसार भारत में आए दिन महिला के साथ हो रहे अत्याचार पर सनी की यह सलाह शायद मर्दों के कानों तक पहुंचे। सनी का मानना है कि गलत चीज देखकर आंख फेर लेना या चुप्पी साध लेना एक अपराध है। जो मर्द अपने सामने गलत होते देखते हैं, वो ज्यादा बड़े अपराधी हैं। 'मैं पुरूषों से कहना चाहती हूं कि गलत होता देख आप विरोध करें। चुप्पी साध लेना एक अपराध जैसा है। आपको लड़कियों के मदद करनी चाहिए, अगर आपके दिल में उनके लिए इज्जत है, तो आप उनके लिए आवाज जरूर बुलंद करेंगे।