दिल की बातें कहने को दिल करहा है। दर्द ए जुदाई को सहने से दिल डरता है। क्या करें किस्मत में हैं दूरियाँ । वरना हमारा तो आपके दिल में रहने को दिल करता है...
हॉलीवुड की एक मशहूर कलाकार जिम कैरी के गर्लफ्रेंड 30 वर्ष की कैथरिओना व्हाइट की मंगलवार को मौत हो गई है। कैथरिओना की मृतदेह को उनके अपॉर्टमेंट में मिली।
जानकार सूत्रों के अनुसार कैथरिओना की मौत होने के 4 दिन पहले से ही कैरी से ब्रेकअप हुआ था। लाश के पास ड्रग्स मिले है और ड्रग के ओवरडोज से उनकी मौत हुई।
कैथरिओना ने मरने से पहले एक चिट्ठी लिखी थी कि 24 सितंबर को जिम से दूसरी बार जिम केरी से ब्रेकअप हुआ था।
कैथरिओना की मौत पर कैरी ने एक बयान जारी किया और कहा कि प्यारी स्वीट कैथरिओना की मौत से मैं हैरान तथा बेहद दुःखी हूँ। वो बेहद सेंसेटिव थी, उन्हें प्यार करना और उनका प्यार पाना सुखद एहसास था।