बाॅलीवुड एक्टर शाहिद और एक्ट्रेस आलिया की फिल्म ‘शानदार‘ का एक और गाना रिलीज हो गया। रोमांटिक सॉन्ग ‘नजदीकियां’ में शाहिद और आलिया काफी क्यूट लग रहे हैं। इस सॉन्ग को ब्लैक एंड व्हाइट विंटेज थीम पर बनाया गया है। गाने में दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री जबरदस्त है।गाने को निखिल पॉल जार्ज और नीति मोहन ने गाया है। सॉन्ग की लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखी हैं और अमित त्रिवेदी इसके म्यूजिक कंपोजर हैं। शाहिद ने ये गाना अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किया है।
‘गुलाबो‘ और टाइटल ट्रैक ‘शाम शानदार‘ के बाद फिल्म शानदार का ये तीसरा सॉन्ग हैं।डायरेक्टर विकास बहल की ये फिल्म 22 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में शाहिद के पिता पंकज कपूर और बहन सनाह कपूर भी नजर आएंगी। शाहिद और आलिया जल्द ही डायरेक्टर अभिषेक चैबे की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में भी साथ दिखेंगे।