ऐसा है सलमान की अगली फिल्म का लुक

September 29, 2015 | 04:17 PM | 4 Views
salman_khan_movie_prem_ratan_dhan_payo_poster_niharonline

बॉलीवुड के दबंग खान यानि सुपरस्टार सलमान खान की अगली फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो‘ का पहला लुक जारी हो गया है। इस पोस्टर में सलमान ब्लू रंग के कुर्ते और सफेद पायजामे में दिखाई दे रहे हैं।पोस्टर पर लिखा है है कि इस दीवाली प्रेम इज बैक।

कुछ महीने पहले फिल्म ‘बजरंगी भाईजान‘ से धूम मचाने वाले सलमान की इस फिल्म का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर एक अक्टूबर को जारी होगा लेकिन हाल ही में सलमान ने अपने फेसबुक पेज पर अपनी फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया है।

‘प्रेम रतन धन पायो‘ से सलमान और सूरज बड़जात्या 16 सालों बाद दोबारा एकसाथ नजर आएंगे।फिल्म का पहला लुक जारी होने से पहले सलमान ने ये कहा था कि इस फिल्म के जरिए वो एक बार फिर अपनी मासूमियत दिखाएंगे। कहा जा रहा है फिल्म में सलमान का प्रेम है।इससे पहले भी कई फिल्मों में उनके किरदार का नाम प्रेम रहा है।

सलमान के साथ इस फिल्म में सोनम कपूर, अनुपम खेर, नील नितिश मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म 12 नवंबर को रिलीज होगी।इसके साथ हीं सलमान 11 अक्टूबर से बिग बॉस सीजन 9 को होस्ट करते भी दिखेंगें

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय