अक्षय ने कहा,मैं निर्देशक नहीं बनना चाहता

September 29, 2015 | 02:33 PM | 2 Views
akshay_kumar_niharonline

अक्सर फिल्मों में किस्मत आजमाने के बाद एक्टर-एक्ट्रेस निर्देशक बन जाते हैं। फिल्म जगत में लगभग 25 साल पूरे करने वाले खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार निर्देशक नहीं बनना चाहते।वैसे तो अक्षय कुमार फिल्म प्रोडक्शन में तो घुस चुके हैं लेकिन डायरेक्टर बनने की इच्छा उनकी नहीं है।अक्षय ने अपने होम प्रोडक्शन हरिओम एंटरटेनमेंट के बैनर तले कई फिल्में बना ली हैं लेकिन वो फिल्म उनका फिल्म डायरेक्शन का कोई इरादा नहीं है।

अपनी आने वाली फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग‘ के प्रमोशन में जुटे अक्षय ने कहा कि 25 साल का मेरा सफर शानदार रहा है। मैं फिल्म इंडस्ट्री में इतने साल गुजार चुका हूं। इसका मतलब मैं अच्छा काम कर रहा हूं। मैं फिल्म प्रोडक्शन में बने रहने की कोशिश करूंगा और अलग-अलग रोल निभाऊंगा और फिल्में बनाऊंगा। लेकिन मैं कभी फिल्म डायरेक्शन में नहीं आऊंगा।

इस शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म में वह ब्रिटिश मॉडल-अभिनेत्री एमी जैकसन के साथ दिखाई देंगे।अक्षय कहते हैं कि विदेशी कलाकारों के काम करने का यह मतलब नहीं है कि भारत में प्रतिभाशाली अदाकारों की कमी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय