218 बार कैंची चलने के अब टीवी पर आएगी ‘ग्रैंड मस्ती‘

September 29, 2015 | 12:15 PM | 1 Views
grand_masti_movie_niharonline

बड़े पर्दे रिलीज हो चुकी फिल्‍म ‘ग्रैंड मस्‍ती‘ पर 218 बार कैंची चलने के अब टीवी पर प्रसारित होगी। केंद्र और सेंसर बोर्ड ने दिल्‍ली हाईकोर्ट को बताया कि फिल्‍म के करीब 218 सीन पर कैंची चल चुकी है। ऐसा पहली बार ही हुआ है जब किसी फिल्‍म के रिलीज होने के बाद उसे टीवी पर दिखाने के लिए उसपर कैंची चलाई गई हो। आपको बता दें कि ये फिल्म 135 मिनट से घटकर सिर्फ 98 मिनट की रह गई है। इसका मतलब ये हुआ कि फिल्‍म अब कुल दो घंटे की भी नहीं रह गई है। वहीं फिल्‍म के इतनी सीन कटने के बाद इसकी टीम में खासी निराशा है।

बता दें कि फिल्‍म में हद से ज्‍यादा बोल्‍ड सीन्‍स पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी है, जिससे फिल्‍म अब काफी छोटी भी हो गई है। इस वजह से फिल्म की टीम काफी निराश है। 21 अगस्‍त को न्‍यायालय ने फिल्‍म के टीवी पर प्रदर्शन पर रोक लगाई थी।

इस फिल्म में मुख्य भूमिका में विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदेसानी और रितेश देशमुख हैं साथ ही ब्रूना अब्दुल्ला, करिश्मा तन्ना, सोनाली कुलकर्णी, कैनात अरोरा, मरियम जकारिया और मंजरी फणनिस भी इस फिल्म में हैं। ग्रैंड मस्ती 13 सितम्बर 2013 को रिलीज हुई थी।यह पहली ऐसी एडल्ट कॉमेडी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय