बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म की हीरोइन कई अभिनेत्रियां बनना चाहती हैं। इस बार ऋतिक की अगली फिल्म के लिए एक बार फिर दौड़ शुरू हो चुकी है और इस दौड़ में सबसे आगे दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर दिख रही है।
ऋतिक के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दीपिका पादुकोण या अभिनेत्री सोनम कपूर रोमांस करती नजर आ सकती है। कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन की अगली फिल्म ‘आशिकी-3’ में दीपिका पादुकोण हो सकती हैं। इस बारे में निर्माता के साथ दीपिका की मुलाकातें भी हो चुकी हैं।
इस बीच सोनम कपूर के साथ भी उनके आने की चर्चा की वजह पिछले दिनों एक एलबम में दोनों का साथ काम करना था। इस एलबम में फिल्म आशिकी के सुपरहिट गाने ‘धीरे-धीरे से मेरी जिन्दगी में आना’ का रीमेक बनाया गया था। तभी से ये बातें चल रही थीं कि फिल्म ‘आशिकी-3’ में ऋतिक रोशन हो सकते हैं।हालांकि इस बारे में अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है कि कौन होगी ऋतिक की हिरोइन।