बॉलीवुड में नहीं,पैरिस में डेब्यू में करेंगी अमिताभ की नातिन

October 14, 2015 | 03:04 PM | 6 Views
amitabh_bachchan_granddaughter_navya_niharonline

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन की खूबसूरत नातिन नव्या फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। लेकिन अब यह खबर गलत साबित हो गई है क्योंकि नव्या बॉलीवुड में नहीं बल्कि पैरिस में डेब्यू करने जा रही हैं।

दरअसल 28 नवंबर को पैरिस में होने जा रहे फैशन इवेंट Le Bal des Débutantes जिसे  Le Bal के नाम से भी जाना जाता है इसमें नव्या डेब्यू करती नजर आएंगी।इस इवेंट में दुनिया की जानी मानी हस्तियों की बेटिंया हिस्सा लेती हैं। नव्या ने इस इवेंट की तैयारी शुरू कर दी है। नव्या ने इस बारे में जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की है। इस इवेंट की तैयारियों में नव्या की मदद उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा कर रही हैं। वह उनकी ड्रेस फिटिंग्स से लेकर मेकअप तक का सारा ध्यान रख रही हैं।

नव्या ने इस इवेंट में अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए कहा कि वह ड्रेस फिटिंग्स से लेकर हील्स पर चलने की प्रैक्टिस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने बेडरूम में हील्स पहनकर चलने की प्रैक्टिस करती हैं क्योंकि यह सब उनके लिए नया है।लेकिन नवेली ने चाहे इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है लेकिन बावजूद इसके वह सुर्खिंयों में बनी रहती हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय