जब एक ट्रक समोसे के साथ पहुंचा बिग बी का फैन!

October 14, 2015 | 12:41 PM | 5 Views
amitabh_bachchan_niharonline

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आजकल अपने नए टीवी कार्यक्रम में व्यस्त हैं। इस दौरान वो असाधारण कहानियां लोगों से शेयर करेंगे। इस दौरान बिग बी ने खुलासा किया कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से अक्सर अपने जीवन में ऐसे लोग मिले हैं जो हैरान करने वाली याद छोड़ गए हैं।

अमिताभ बच्चन ने 1982 में कुली फिल्म के सेट पर हुए हादसे के समय की एक घटना को याद करते हुए बताया कि तब एक प्रशंसक समोसे से भरी एक टोकरी लेकर उनके पास आया और उनसे उन्हें छूने को कहा। अमिताभ ने कहा कि कुली वाले हादसे के बाद जब मैं घर लौटा तब एक व्यक्ति समोसे से भरी एक टोकरी के साथ आया। उसने कहा कृपया इसे छुएं, आप वापस आए हैं और दुरूस्त हैं इसलिए मैं उन्हें बांटना चाहता हूं।

उन्होंने कहा कि वह तब हैरान रह गए जब उन्होंने समोसे से भरा एक ट्रक देखा और जब इसके बारे में पूछा तो उस व्यक्ति ने कहा, मेट्रो सिनेमा के पास मेरी समोसे की एक दुकान है। मैं एक समोसा आठ आने में बेचता हूं लेकिन जब आपकी फिल्में वहां लगती हैं तो मैं उन्हें एक रुपए में बेचता हूं। मैंने जो कुछ कमाया है वह आपकी वजह से है इसलिए अब मैं चैरिटी करना चाहता हूं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय