रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी वाणी कपूर

October 13, 2015 | 04:08 PM | 6 Views
vaani_kapoor_niharonline

 फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस वाणी कपूर अब एक्टर रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। वाणी निर्माता और डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘बेफिक्रे’ की लीड एक्ट्रेस होगी। 2013 में वाणी ने यशराज फिल्म्स से ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।

अपनी डेब्यू फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ आई फिल्म को लेकर उत्याहित वाणी कपूर ने एक वीडियो के जरिए फिल्म के लिए खुद के कास्ट होने की बात को कर रिवील किया है। इस वीडियो में वाणी कैजुअल लुक में काफी ग्लैमरस और सेक्सी लग रही हैं।

फिल्म में अपने रोल के लिए वाणी ने नए हेयर स्टाइल्स और आउटफिट्स को ट्राय किया और उसके वाणी का ये लुक फाइनल हुआ।करीब सात साल बाद आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘बेफिक्रे‘ में ये जोड़ी नजर आएगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय