मैं करीना को टक्कर नहीं दे रहीःआलिया भट्ट

October 27, 2015 | 11:22 AM | 3 Views
alia_bhatt_niharonline

फिल्म ‘उड़ता पंजाब‘ में अभिनेत्री आलिया भट्ट और करीना कपूर एक साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के स्टारकास्ट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस पर आलिया का कहना है कि आगामी फिल्म ‘उड़ता पंजाब‘ में उनका किरदार करीना कपूर की टक्कर में नहीं है। आलिया ने बताया कि मैं फिल्म ‘उड़ता पंजाब‘ में करीना को टक्कर नहीं दे रही हूं। फिल्म में चार अलग कहानियां हैं। करीना की कहानी मेरी कहानी से अलग है।

‘उड़ता पंजाब‘ में आलिया पहली बार किसी अन्य अभिनेत्री के साथ भूमिका निभाएंगी। यह पूछे जाने पर कि क्या आपको बॉलीवुड में साथी अभिनेत्रियों से मुकाबले का अहसास होता है? जवाब में आलिया ने कहा कि प्रतियोगिता जीवन का अभिन्न अंग है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी को भी आसपास जो भी हो रहा है, उस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

आलिया ने आगे कहा कि हम सभी एक दूसरे के लिए खुश हैं और हम सभी को एक दूसरे पर गर्व है। आलिया ने कहा कि इसी तरह शाहिद और दलजीत दोसांझ की भी अलग कहानियां होंगी। इस फिल्म का दर्शकों को काफी समय से इंतजार है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय