नहीं लगेगी फिल्म बजरंगी भाईजान पर प्रतिबंध

July 11, 2015 | 11:25 AM | 1 Views
bajrangi_bhaijan_niharonline

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सलमान खान अभिनीत बजरंगी भाईजान की रिलीज पर प्रतिबंध की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। याचिका में आरोप लगाया गया था कि अगले सप्ताह ईद के मौके पर रिलीज हो रही फिल्म बहुसंख्यक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को कथित रूप से चोट पहुंचाने वाली है।मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने चित्रकूट के एक सामाजिक कार्यकर्ता अनिल प्रधान की जनहित याचिका खारिज की।प्रधान ने आरोप लगाया था कि फिल्म में ऐसे दृश्य हैं जो बहुसंख्यक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचा सकते हैं।कोर्ट का नजरिया था कि याचिका में ऐसा कोई दमदार कारण नहीं हैं कि हमें इस मामले में हस्तक्षेप क्यों करना चाहिए।आपको बता दें कि कुछ दिन पहले इस फिल्म पर प्रतिबंध की मांग को लेकर याचिका दाखिल की गई थी जिसे इलाहाबाद हाईकोट्र ने खारिज कर दिया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय