पहले वीकेंड ‘जज्बा‘ की कमाई 15.24 करोड़ रुपये

October 13, 2015 | 11:13 AM | 3 Views
Jazbaa_Movie_Box_Office_collection_niharonline

ऐश्वर्या राय और इरफान खान स्टारर फिल्म ‘जज्बा‘ ने रिलीज के पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस ज्यादा कमाई नहीं कर सकी। 9 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म जज्बा ने अपने पहले वीकेंड में औसत कमाई करते हुए 15.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय 5 साल बाद इस फिल्म से वापसी की हैं। जज्बा को लेकर ये कहा जा रहा था कि फिल्म अच्छी कमाई करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐश्वर्या राय की कमबैक फिल्म कही जाने वाली फिल्म ‘जज्बा‘ को उतनी सरहाना नहीं मिल सकी जितनी की इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले सुर्खियां बंटोरीं थी।

ट्रेड एनानिलस्ट तरण आदर्श फिल्म की पहले वीकेंड की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि ‘जज्बा‘ ने ओपनिंग डे पर 4.23 करोड़ की कमाई दर्ज करवाई, शनिवार को फिल्म के दर्शकों हल्का इजाफा देखने को मिला जिसके चलते फिल्म ने दूसरे दिन 5.49 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई। इसके अलावा रविवार को फिल्म ने 5.52 करोड़ रुपये की कलेक्शन की, इस तरह से फिल्म ने पहले वीकेंड कुल मिलाकर 15.24 करोड़ रुपये की कलेक्शन की है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय