आथिया ने किया रैंप वाक, सपना हुआ सच

October 12, 2015 | 05:10 PM | 2 Views
athiya_shetty_walks_on_the_ramp_for_amazon_niharonline

हीरो फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी ने अमेजन इंडिया फैशन वीक स्प्रिंग समर 16 में रैंप वाक किया। इस दौरान आथिया ने मशहूर डिजाइनर जोड़ी रोहित गांधी और राहुल खन्ना के लिए रैंप वाक किया।इस मौके पर आथिया ने कहा कि शोस्टॉपर बनना उनका हमेशा से सपना था।

आथिया ने बता कि मैं हमेशा से रैंप पर चलना चाहती थी। मुझे हमेशा से सजना, संवरना पसंद है। यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है और मैं हमेशा रैंप पर चलने को लेकर उत्साहित रहती हूं। मैं सभ्य साची की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और यकीनन उनके लिए एक बार जरूर रैंप वॉक करना चाहूंगी।

आथिया ने कहा कि मैं यहां फैशन आइकॉन बनने नहीं आई हूं। फैशन को लेकर में कुछ भी कहना नहीं चाहूंगी। जहां तक कपडों के चयन की बात है तो मैं निजी जिंदगी में सादगी भरे कपडे पहनना पसंद करती हूं।आथिया ने कई मौकों पर रैंप पर अपना जलवा बिखेरा है लेकिन वह खुद को फैशन आइकॉन नहीं मानती।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय