तो इसलिए जूही ने नहीं देखी शाहरूख की ‘दिलवाले‘

January 05, 2016 | 03:07 PM | 2 Views
Juhi-Chawla-shahrukh-khan-niharonline

फिल्म ‘दिलवाले‘ में शाहरूख और काजोल की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।लेकिन शाहरूख की खास दोस्त और एक्ट्रेस जूही चावला ने ये फिल्म नहीं देखीं एक दौर में शाहरुख खान व जूही चावला की जोड़ी बड़े पर्दे पर खूब पसंद की गई।दोनों ने मिलकर डर, राजू बन गया जेंटलमेन से लेकर काम जाने और यस बॉस जैसी कई हिट फिल्में दी।

जूही चावला ने शाहरुख की नई फिल्म ‘दिलवाले‘ देखना जरूरी नहीं समझा।वजह पूछे जाने पर जूही ने कहा, मैंने फिल्म के बारे में कुछ बहुत अच्छी बातें नहीं सुनी इसलिए मैंने सोचा कि इसे ना ही देखा जाए।अगर मैं नहीं भी देखती हूं तो यह कोई बड़ी बात तो नहीं है। वहीं जूही की शाहरुख के साथ कार्य करने की ख्वाहिश है।जब जूही से ये पूछा गया कि दर्शक कब उन्हें व शाहरुख को एक साथ देख पाएंगे तो उन्होंने जवाब देते हुए बताया, अगली बार जब आप शाहरूख के साथ साक्षात्कार करें तो उन्हीं से आप यह प्रशन पूछ लें।अगर मेरा बस चले तो मैं इसी वर्ष उनके साथ कार्य कर लूंगी। यह तो पटकथा व निर्माता पर निर्भर करता है, जो हम व्यक्तियों को एक साथ लेने के लिए कहेंगे। मगर मुझे उनके साथ फिर से कार्य करना अच्छा लगेगा।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय