कंगना नहीं करेंगी सलमान के साथ काम!

June 09, 2015 | 04:54 PM | 2 Views
Kangana_do_not_work_with_Salman_niharonline

कामयाबी की बुलंदियों को छूने वाली बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अब सलमान खान के साथ काम करती नजर नहीं आएंगी। दरअसल कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि अभिनेत्रा सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ में सलमान खान के साथ कंगना काम करती नजर आएंगी। लेकिन कंगना ने इस बात को अफवाह बताते हुए कहा की मैंने सलमान के साथ कोई फिल्म साइन नहीं की हैं। मैं सलमान के साथ कोई फिल्म नहीं कर रही हूं।कंगना रनौत ने इस फिल्म में काम करने की ख़बर से साफ-साफ इंकार कर दिया है, क्योंकि फिल्म सुल्तान और विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रंगून’ की डेट्स एक साथ क्लैश कर रही थीं। उन्होंने विशाल भारद्वाज की इस फिल्म को काफी पहले ही साइन किया था। इसमें शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी हैं। कंगना के पास सलमान के साथ काम करने का ये गोल्डन चांस था पर अफसोस उन्हें ये मौका गवाना पड़ा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय