कामयाबी की बुलंदियों को छूने वाली बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अब सलमान खान के साथ काम करती नजर नहीं आएंगी। दरअसल कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि अभिनेत्रा सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ में सलमान खान के साथ कंगना काम करती नजर आएंगी। लेकिन कंगना ने इस बात को अफवाह बताते हुए कहा की मैंने सलमान के साथ कोई फिल्म साइन नहीं की हैं। मैं सलमान के साथ कोई फिल्म नहीं कर रही हूं।कंगना रनौत ने इस फिल्म में काम करने की ख़बर से साफ-साफ इंकार कर दिया है, क्योंकि फिल्म सुल्तान और विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रंगून’ की डेट्स एक साथ क्लैश कर रही थीं। उन्होंने विशाल भारद्वाज की इस फिल्म को काफी पहले ही साइन किया था। इसमें शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी हैं। कंगना के पास सलमान के साथ काम करने का ये गोल्डन चांस था पर अफसोस उन्हें ये मौका गवाना पड़ा।