रजनीकांत की हिरोईन बनेंगी विद्या!

June 09, 2015 | 04:00 PM | 2 Views
actress_vidya_balan_to_be_paired_with_rajnikanth_niharonline

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री विद्या बालन दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत के साथ काम करती नजर आ सकती हैं।बॉलीवुड में चर्चा है कि विद्या बालन रजनीकांत की अगली फिल्म में हीरोईन के रूप में नजर आ सकती हैं।कहा जा रहा है कि विद्या से इसके लिए संपर्क किया गया है।हालांकि विद्या ने कई साल पहले एक तमिल फिल्म की शूटिंग की थी, लेकिन कुछ कारणों से उन्हें वह फिल्म छोड़नी पड़ी थी।तब से विद्या ने साउथ इंडियन मूवी से किनारा कर लिया था।अब लग रहा है कि विद्या एक बार फिर इस ओर रूख कर सकती हैं।रजनीकांत इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण और सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम कर चुके हैं।पहले कहा जा रहा था कि इस फिल्म में कोई हीरोईन नहीं होंगी, लेकिन प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अब विद्या को कास्ट करना चाहते हैं।इसके लिये विद्या से बात चल रही है, लेकिन अभी तक उनकी सहमति नहीं मिली है।पहले विद्या ने कहा था कि उन्हें तमिल फिल्म इंडस्ट्री से कोई अच्छा ऑफर नहीं मिल रहे हैं।इसलिए वो तमिल फिल्में नहीं कर रहीं हैं। लेकिन इस ऑफर के बाद विद्या तमिल फिल्मों में नजर आ सकती हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय