नीलाम होगा बजरंगी भाईजान में सलमान का पहना लॉकेट

June 09, 2015 | 02:10 PM | 4 Views
salman_khans_bajrangi_bhaijaan_locket_will_auctioned_niharonline

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म बजरंगी भाईजान में उन्होने जो लॉकेट पहना है वो नीलाम हो सकता है।खबर है कि फिल्म प्रमोशन के दौरान इसकी नीलामी की जाएगी। लॉकेट की शुरुआती कीमत 71,154 रुपए लगायी जा चुकी है।जब से बजरंगी भाईजान का ट्रेलर रिलीज हुआ है, सलमान के गले में लटका गदानुमा लॉकेट फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है।यही वजह है कि मेकर्स ने इसे नीलाम करने का फैसला लिया है।लॉकेट की नीलामी के अलावा फैन्स के लिए एक खुशखबरी यह भी है कि जल्द ही उन्हें सलमान के साथ सेल्फी खिंचवाने का मौका मिल सकता है।खबर है कि जल्द ही वे फैन्स के साथ सेल्फी खिंचवाने की मुहीम शुरू करने जा रहे हैं।बता दें कि बजरंगी भाईजान डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म है, जिसमें सलमान के अलावा करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी अहम किरदार में नजर आएंगे।यह फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।आपको बता दें कि इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग कश्मीर में हुई है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय