दीपिका ने कहा,शादी के बाद एक्टिंग नहीं करूंगी

June 09, 2015 | 12:17 PM | 1 Views
i_can_quit_acting_after_marriage_says_deepika_padukone_niharonline

शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा करने के लिस्ट में कई अभिनेत्रियों का नाम शामिल है।अक्सर शादी के बाद अभिनेत्रियां इस इंडस्ट्री से दूर हो जाती हैं।इसी लिस्ट में अब बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण भी शादी के बाद शामिल हो जाएंगी।दीपिका का कहना है कि वह शादी के बाद एक्टिंग छोड़ देंगी।हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, मैं शादी के बाद एक्टिंग छोड़कर घरेलू जिंदगी जीना चाहती हूं।एक खुशहाल जिंदगी जो कि लाइमलाइट से दूर हो।मेरे लिए, परिवार से बढ़कर जिंदगी में कुछ नहीं है।यही मुझे संपूर्णता का एहसास कराता है।दीपिका ने आगे कहा, मैं नहीं जानती ये कब होगा मगर जब भी होगा, मैं ऐसा ही करूंगी।मेरे पेरेंट्स ने मुझे यह सलाह दी है और मैं उनकी बात मानकर ऐसा करना चाहूंगी।मुझे परिवार की अहमियत पता है और मैं चाहती हूं कि मेरे खूब सारे बच्चे हों, बहुत सारे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय