हैप्पी बर्थडे अमीषा

June 09, 2015 | 10:52 AM | 1 Views
happy_birthday_ameesha_niharonline

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल आज अपना 39 वां जन्मदिन मना रही है।वो आज 39 साल की हो गई।अमीषा पटेल का जन्म 9 जून, 1976 को मुंबई में हुआ था।अमीषा ने अपनी पढ़ाई कैथ्रेडल एंड जॉन कैनन स्कूल से पूरी की।इसके बाद अमीषा 1992 में टफ्ट्स विश्वविद्यालय में इकोनॉमिक्स की पढ़ाई के लिए मैसाचुसेट्स चली गईं।यहां अमीषा ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडल हासिल किया।वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थीं।बॉलीवुड में अमीषा ने फिल्म कहो ना प्यार है से अपनी करियर की शुरुआत की। इसके बाद 2001 में आई फिल्म गदर ने भारतीय सिनेमा में गदर मचा दिया जिसमें अमीषा पटेल ने अभिनय किया था। उन्होंने क्या ये ही प्यार है, आप मुझे अच्छे लगने लगे, हमराज, ये है जलवा, मेरे जीवन साथी, भूल-भूलैया, रेस-2 सहित कई फिल्मों में काम किया है।अमीषा कई फोटोशूट्स में भी अपनी अदाएं दिखा चुकी हैं।फिलहाल वो किसी फिल्म में काम नहीं कर रहीं हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय