बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोत ने अपनी शादी को लेकर कहा है कि वो 2 साल अंदर शादी कर लेंगी। लेकिन उनके सपनों का राजकुमार कौन होगा इस बात जानकारी उन्होंने नहीं दी। कंगना ने कहा कि आज नहीं तो कल शादी तो करनी हीं है। वक्त आने पर कर लूंगी।
कंगना ने बताया कि अभी 28 साल की हूं लेकिन 30 साल की होने तक मैं शादीशुदा हो जाएंगी। लेकिन कंगना किससे शादी करेंगी इस बात का उन्होंने खुलासा नहीं किया।
कंगना से जब शख्स के बारे में तूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अगर नाम बताउंगी तो आपके और भी सवाल होंगे। इसलिए कंगना ने उस व्यक्ति का नाम बताने से मना कर दिया। लेकिन उन्होंने ये जरूर साफ कर दिया कि वो जिससे भी शादी करेंगी उसका तालुक्क बॉलीवुड से नहीं होगा।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले रितिक और कंगना के अफेयर के चर्चे भी हुए। लेकिन इस खबर दोनों ने हीं चुप्पी तोड़ते हुए इसे महज अफवाह बताया।