ऐसा है ‘दंगल‘ का पहला लुक

September 22, 2015 | 12:11 PM | 1 Views
aamir_khan_dangal_poster_release_niharonline

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल‘ का पहला पोस्टर जारी हो गया है। आमिर ने खुद ट्विटर पर फिल्म को पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में आमिर के चेहरे पर मिट्टी लगा हुआ है साथ हीं पोस्टर पर लिखा है आज से दंगल शुरू।

आपको बता दें कि इस फिल्म के आमिर खान ने काफी वजन बढ़ाया था। दंगल में आमिर एक पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं। पीके बाद आमिर फिल्म दंगल में नजर आएंगे।

फिल्म ‘दंगल‘ में आमिर खान असल जिंदगी के जाने माने रेसलर महावीर फोगाट के किरदार को अदा करते नजर आएंगे। इस फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट करने जा रहे हैं। आमिर खान के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस साक्षी तंवर उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी।

फिल्म की तैयारी को लेकर आमिर खान ने कुछ महीने पहले महावीर फोगाट की दोनों बेटियों से भी मुलाकात की थी। इस बार भी आमिर खान हर बार की तरह फिल्म में एक अलग अंदाज में नजर आएंगे।

इस फिल्म के लिए आमिर खान ने अपनी बॉडी में बहुत ज्यादा बदलाव किए हैं।यह फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।इस फिल्म का दर्शकों को भी काफी इंतजार है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय