बॉलीवुड एक्ट्रेस और सैफ अली खान की बेगम करीन कपूर आज 35 साल की हो गई हैं। इस मौके पर उन्हें बॉलीवुड के साथ उनके चाहने वालों की भी बधाईयां मिल रही है। इस सैफ की बेगम करीना का बर्थडै किसी होटल में नहीं पटौदी पैलेस में मनाया गया। इस मौके पर करिश्मा, मलाइका सहित कई बॉलीवुड स्टार्स भी पहुंचे। पटौदी पैलेस को पूरी तरह से सजाया गया था। करीना की बर्थडे पार्टी आधी रात तक चलती रही।
21 सितम्बर 1980 को जन्मी करीना का जन्म एक नामचीन परिवार में हुआ था। करीना के मम्मी-पापा भी बॉलीवुड के जाने माने स्टार हैं। करीना के पिता रणधीर कपूर और मां बबिता अपने जमाने के मशहूर हस्ति हैं। बॉलीवुड से पुराना रिश्ता रहने के बावजूद रणधीर कपूर चाहते थे कि करीना फिल्मों में कदम नहीं रखे।
इसके बावजूद करीना बॉलीवुड में किस्मत आजमाने आ गईं। साल 2000 में आई फिल्म 'रिफ्यूजी' से करीना ने फिल्मों में कदम रखा। इसके बाद करीना ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन वो असफल रही। फिर करीना को फिल्म चमेली मिली। इस फिल्म से करीना के करियर को सहारा मिला और धीरे-धीरे वो आगे बढ़ती गई।
इसके बाद ‘जब वी मेट‘ और ‘ओंकारा‘ जैसी फिल्में करीना की झोली में जिससे उनका करियर आगे बढ़ता चला गया। फिल्मी करियर में सफलता मिलने के बाद करीना ने 2012 में सैफ अली खान से शादी कर ली। इनकी शादी को भी अब 3 साल हो गए।