बॉलीवुड की ‘क्वीन‘ कंगना अपनी कहानी लिखने की सोच रही हैं। कंगना ने कहा कि अभी तो नहीं लेकिन जब जीवन में थोड़ा ठहराव आएगा तो वो जरूर अपनी कहानी लिखेंगी। शायद मेरी कहानी से काफी लोगों को प्रेरणा मिल सकती है। लेकिन एक्ट्रेस कंगना को डर है कि उनकी किताब में कुछ बातें ‘संवेदनात्मक‘ हो सकती है।
कंगना ने बताया कि आज भले हीं उनकी गिनती टॉप की एक्ट्रेस में की जाती है लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब उन्होंने काफी संघर्श किया। उस दौर को कभी भूली नहीं हैं। कंगना ने बता कि उस बुरे दौर में वो ट्रेन,रिक्शा और कभी-कभी तो पैदल भी सफर की हैं। कंगना ने कहा कि इंडस्ट्री में कुछ लोग बुरे भी हैं तो कुछ लोग अच्छे हैं। यहां अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। लेकिन उन्होंने अपने सपनों को कभी नहीं छोड़ा।
कंगना के जीवन पर लिखी गई किताब को दर्शकों को भी इंतजार रहेगा।आपको बता दें कि कंगना को फिल्म क्वीन के बाद काफी नेम और फेम मिला।आज के समय में कंगना इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा मेहनताना लेने वाली अभिनेत्री हैं। कंगना का मानना है की जो मेहनताना वो लेती है उसकी वो हकदार हैं।