शाहिद कपूर और आलिया की आने वाली फिल्म शानदार का पहला गाना गुलाबो रिलीज हो गया है। इस फिल्म में दोनों मस्ती के मूड में बिल्कुल अलग अंदाज में दिख रहे हैं।गाने में शाहिद और आलिया के अलावा शाहिद की बहन सना भी हैं। ये गाना खासकर सना पर ही फिल्माया गया है। गाने में आलिया मूंछ लगाए हुए है। ‘गुलाबो’ के बोल अनविता दत्त ने लिखे हैं जबकि विशाल ददलानी और अनुषा मणि ने इसे गाया है।
फिल्म ‘क्वीन’ से प्रसिद्ध हुए विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म का ट्रेलर पहले ही सुर्खियां बटोर चुका है और दर्शक फिल्म के गीत का इंतजार कर रहे हैं।निर्माताओं ने बताया कि प्रशंसकों द्वारा फिल्म के पहले गीत को जारी करने के अनुरोध पर पत्र और ईमेल मिले, लेकिन वह पहला गाना जारी करने को लेकर दुविधा में थे। खैर इस दुविधा को खत्म करते हुए आखिरकार फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया। फिल्म ‘शानदार‘ 22 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।