करिश्मा फिलहाल फिल्मों में वापसी की नहीं सोच रहीःकरीना

July 10, 2015 | 03:35 PM | 1 Views
karishma_and_kareena_niharonline

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर फिलहाल फिल्मों में वापसी करना नहीं चाहती हैं, इसकी जानकारी करिश्मा की बहन करीना कपूर खान ने दी हैं।हाल ही में मीडिया के साथ हुए एक साक्षात्कार के दौरान जब करीना से पूछा गया कि उनकी बहन कब फिल्मों में वापसी कर रही हैं तो इसके जवाब में करीना ने कहा कि वह अपनी दुनिया में काफी खुश हैं। मुझे पता नहीं कि वह अभी फिल्मों के लिए तैयार हैं भी या नहीं पर मुझे नहीं लगता की वह फिलहाल फिल्मों में वापसी करने की सोच रही हैं।अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने यूं तो अनाड़ी,राजा बाबू, कूली नंबर 1,साजन चले ससुराल,बीवी नंबर 1, राजा हिन्दुस्तानी और दिल तो पागल है जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से सबको कायल कर दिया था।आपको बता दें, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता करिश्मा कपूर ने 2003 में दिल्ली के उद्योगपति संजय कपूर से शादी की थी, जिसके बाद अपने रिश्ते में तमाम उतार-चढ़ाव देखने के बाद 2012 में दोनों अलग हो गए। उनके दो बच्चे समायरा और किआन राज हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय