धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की फिल्म बाहुबली रिलीज हो गई है।फिल्म दुनिया भर में 4000 स्क्रीनों पर रिलीज हुई। तीन सालों में बनकर तैयार हुई फिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा, पहला पार्ट आज रिलीज होने के बाद दूसरा पार्ट सितंबर के अंत तक रिलीज होगा।फिल्म में प्रभास,राणा दग्गुबती,अनुष्का शेट्टी और तमन्ना मुख्य भूमिका में हैं।राजामौली वही डायरेक्टर हैं, जो 2012 में नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी ईगा (मक्खी) लेकर आए थे और जिनकी मगाधीरा दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट कर चुकी है।बाहुबली के निर्माण में राजामौली ने तीन साल का वक्त लगाया है।वहीं फिल्म की कहानी में लगभग आठ साल का वक्त लगा।लेकिन फिल्म बनने के बाद इसमें लगाया समय और मेहनत दोनों हीं नजर आता है।बताया जा रहा है इस फिल्म को बनाने में करीब 250 करोड़ रूपये खर्च हुए है।दुनियाभर में बाहुबली को 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है।फिल्म को तमिल, तेलगु, हिंदी, मलयालम के अलावा फ्रेंच में रिलीज कर डायरेक्टर ज्यादा से ज्यादा दर्शक बटोरने की कोशिश कर रहे हैं।