12 जुलाई को शाहिद का रिसेप्शन,सामने आया कार्ड

July 10, 2015 | 12:53 PM | 1 Views
shahid_kapoor_wedding_reception_niharonline

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर 12 जुलाई को मुंबई में अपना वेडिंग रिसेप्शन देंगे।इसके लिए उन्होंने रॉयल इनविटेशन कार्ड छपवाए हैं। इस कार्ड को उसी रवीश कपूर ने बनाया है, जिन्होंने शाहिद का शादी कार्ड तैयार किया था।ब्लू कलर का यह कार्ड सुपर एलीगेंट है। इसमें क्रोम प्लेटेड रिमूवेबल इनविटेशन है, जो गेस्ट को अपने साथ ले जाना होगा।शादी के कार्ड की तरह इसमें भी नोट नो गिफ्ट प्लीज, ब्लेसिंग ऑनली शामिल है।बता दें कि शाहिद ने 7 जुलाई को दिल्ली बेस्ड मीरा राजपूत से शादी की है।मीरा की फैमिली ने 7 तारीख को ही गुड़गांव के होटल ओबेरॉय में रिसेप्शन दिया था।शाहिद और उनके परिवार की ओर से मुंबई की होटल पेलेडियम में रिसेप्शन दिया जाएगा।यह 12 जुलाई यानी रविवार को रात 8.30 बजे से शुरू होगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय