दीपिका के साथ काम करने को तैयार हैं बिग बी

July 10, 2015 | 11:01 AM | 1 Views
big_b_deepika_niharonline

लगता है कि बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्‍चन के लिए दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म पीकू में काम करने का अनुभव कुछ ज्‍यादा ही अच्‍छा रहा।तभी तो बिग बी एकबार फिर दीपिका के साथ काम करना चाहते हैं।जानकारी है कि मेगास्‍टार अमिताभ बच्चन कहते हैं कि वह अपनी पीकू को-स्टार दीपिका पादुकोण संग फिर से काम करने को तैयार हैं।अमिताभ बच्‍चन ने ये बात अपनी नई फिल्म वजीर के टीजर को लॉन्‍च करने के दौरान कही।आपको बता दें कि फिल्म पीकू की सक्‍सेस पार्टी पर दीपिका पादुकोण ने अमिताभ बच्‍चन को नहीं बुलाया था।उस बात को लेकर दीपिका की ओर से माफी मांगे जाने के सवाल पर लॉन्चिंग मौके पर बिग बी बोले कि जो बीत गई सो बात गई।इसके आगे जब उनसे ये पूछा गया कि क्‍या आगे वह दीपिका के साथ काम करेंगे।इस सवाल के जवाब में अमिताभ बच्‍चन ने कहा, हां क्यों नहीं।आपको बता दें कि फिल्म पीकू में अमिताभ बच्चन ने दीपिका के पिता की भूमिका निभाई थी।फिल्म में पिता और बेटी की इस जोड़ी को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय