सामने आई ब्रदर्स की मैरी,मचाई धूम

July 09, 2015 | 04:58 PM | 1 Views
Mera_Naam_Mary_niharonline

आखिरकार फिल्म ब्रदर्स की मैरी सामने आ ही गई।जी हां, बात कर रहे हैं इस फिल्म के आइटम सॉन्ग मेरा नाम मैरी की जो रिलीज हो चुका है।इस सॉन्ग में करीना कपूर मैरी बनकर सेक्सी अंदाज में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।जब से गाने का फर्स्ट लुक सामने आया था तब से करीना के फैंस इस सॉन्ग को देखने को बेकरार थे।इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने इसे ट्वीट किया है। करीना कपूर इस सॉन्ग में अपने लटके-झटके से आपको दीवाना बना देंगी।इस सॉन्ग में करीना कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा को रिझाती नजर आ रही है।उनके अलावा इस फिल्म में अक्षय कुमार भी लीड रोल में हैं।यह 2011 में आई हॉलीवुड फिल्म वॉरियर की रीमेक है और जबरदस्त एक्शन से भरपूर है।यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है।वैसे इसका ट्रेलर पहले ही जबरदस्त हिट हो चुका है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय