कैटरीना को फिट और हॉट मानती हैं आलिया

August 24, 2015 | 04:22 PM | 4 Views
alia_bhatt_Katrina_Kaif_niharonline

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री आलिया भट्ट बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ की तरह हॉट और फिट दिखना चाहती है। 2012 में प्रदर्शित फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली आलिया अपनी पहली फिल्म में अपनी खूबसूरती और अभिनय के दम पर प्रशंसकों और फिल्म निर्माताओं का ध्यान खींचने में सफल रहीं।आपको बता दें कि आलिया की तुलना करीना कपूर से भी की जाती है। लेकिन अब आलिया ने इच्छा जताई है कि वह भी अभिनेत्री कैटरीना कैफ की तरह हॉट, अलग और फिट दिखना चाहती हैं। आलिया ने कहा कैटरीना चिकनी चमेली, शीला की जवानी और धूम हर गाने में अलग लुक्स में नजर आती हैं। कैटरीना अभी भी हॉट और फिट हैं। यदि मुझे जिंदगी में मौका मिला, तो मैं ये सब कुछ पाना चाहूंगी। आलिया कैटरीना को हॉट और फिट मानती है। इसलिए वो उनकी तरह दिखना चाहती है।आलिया की आने वाली फिल्म शानदार है जिसमें वो शाहिद के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर दर्शक भी इंतजार में है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय