जैकी चैन के साथ काम करेंगी कैटरीना!

June 23, 2015 | 05:04 PM | 1 Views
Katrina_Kaif_and_Jackie_Chan_to_work_together_In_Kung_Fu_niharonline

कैटरीना कैफ और जैकी चैन अब कुंगफू योगा करेंगे।ये है उस फिल्म का नाम जिसके लिए कैटरीना कैफ ने अपने ज्यादातर बॉलीवुड प्रोजेक्ट छोड़ दिए थे।अब कटरीना कैफ जैकी चैन के साथ इस चाईनीज फिल्म में नजर आएंगी।हालांकि सूत्रों की मानें तो फिल्म इंडो-चाईना प्रोजेक्ट है और दोनों भाषाओं में बनेगी।कैटरीना कैफ के लिए यह पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है और वो फिल्म में कुछ एक्शन सीन करते भी दिखेंगी।कैटरीना कैफ फिल्म में एक भारतीय प्रोफेसर का किरदार निभा रही हैं।वहीं जैकी चैन फिल्म में एक चीनी पुरातत्तवविद (आर्कियोलॉजिस्ट) बने हैं जो कैटरीना के साथ मिलकर एक खोज पर निकलता है।इस फिल्म में ही आमिर खान भी काम करने वाले थे लेकिन डेट्स की वजह से वो कमिटमेंट नहीं कर पाए।अब देखते हैं कि जैकी चैन और कैटरीना कैफ मिलकर फिल्म में क्या कमाल दिखाते हैं।वैसे तो कटरीना ने अब जितनी हिंदी फिल्में की है उनमें से ज्यादातर फिल्में पर्दे पर धूम नहीं मचा पाई है।अब देखना ये होगा ये फिल्म दर्शकों को कितना लुभा पाती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय